Khatu Shyam Bhajan :
Shyam Bhajan Lyrics
Singer | Saurabh – Madhukar |
Music | Sur Saurabh Industries |
Song Writer | Ravi Sharma ‘SURAJ’ |
लाखो पापी तार दिए
सुनते है सरकार
छोटी सी अर्जी मेरी
कर लेना स्वीकार
अंत समय जब आये मेरा, वो ग्यारस की शाम हो
लव पे तेरा नाम हो ,जय जय श्री श्याम हो
सुनते है सरकार
छोटी सी अर्जी मेरी
कर लेना स्वीकार
अंत समय जब आये मेरा, वो ग्यारस की शाम हो
लव पे तेरा नाम हो ,जय जय श्री श्याम हो
कीर्तन तेरा करते करते हम तुझमे ही खो जाये
तेरी गोद में साँवरिया हम सर को रख के सो जाए
जीवन के अनबूझ सफर का कुछ ऐसा अंजाम हो
लव पे तेरा नाम हो ,जय जय श्री श्याम हो
श्याम नाम की चादर तन पे अंतिम वस्त्र हमारा हो
अंतिम सफर पे जब मैं निकलूं ,जय श्री श्याम का नारा हो
पंचतत्व में खो जाऊं मैं ,जगह वो खाटू धाम हो
लव पे तेरा नाम हो ,जय जय श्री श्याम हो
सूरज की छोटी सी तमन्ना इक खुदगर्ज़ की अर्जी है
मानो या ना मानो बाबा आगे तेरी मर्ज़ी है
थोड़ी सी जो सेवा की हो,उसका ये इनाम हो
लव पे तेरा नाम हो ,जय जय श्री श्याम हो
लाखो पापी तार दिए
सुनते है सरकार
छोटी सी अर्जी मेरी
कर ले ना स्वीकार
अंत समय जब आये मेरा, वो ग्यारस की शाम हो
लव पे तेरा नाम हो ,जय जय श्री श्याम हो